जमशेदपुर के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक युवक गंभीर हालत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला इलाके में अनियंत्रित कार के पलटने से तीन युवकों में से दो की मौत हो गई है। मृतकों में टुइलाडुंगरी निवासी अस्मित छाबरा और मानगो का आशिफ हैं। एक युवक शुभम गंभीर हालत में हैं। ये युवक केरला समाजम मॉडल स्कूल के 12वीं के छात्र थे। इस दुखद घटना में समाज के सभी वर्गों ने शोक व्यक्त किया है। छत्रपति शिवाजी सेना के अध्यक्ष ने भी इस हादसे को दुखद बताया और पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने का वादा किया है।