Education

राँची :जेपीएससी ने पेपर लीक होने से किया इनकार, वीडियो को बताया फर्जी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जेपीएससी ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का पर्चा लीक होने की बात से इनकार करते हुए कहा कि तथाकथित वीडियो से जो आरोप लगाए गए हैं, जांच में वो गलत पाए गए।पूरे मामले में दोषियों की पहचान कर उनपर कठोर कार्रवाई के लिए जेपीएससी अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा ने मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है।

जेपीएससी के सचिव अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिलों से जांच रिपोर्ट आ गयी है। पेपर लीक और वायरल वीडियो की प्रमाणिकता को सत्य नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि भ्रामक प्रचार करने वालों पर कठोर कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा गया है।

Related Posts