राँची :वंदना दादेल को होम सेक्रेटरी की कमान*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने वंदना दादेल को होम सेक्रेटरी की कमान सौंप दी है।वर्तमान में वंदना दादेल वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रधान सचिव हैं। साथ ही उनके पास कैबिनेट का भी अतिरिक्त प्रभार है।चुनाव आयोग ने झारखंड सहित 6 राज्यों के गृह सचिव को सोमवार को पद से हटा दिया था। इसके बाद कार्मिक विभाग झारखंड ने गृह सचिव के पद के लिए वंदना दादेल, मनीष रंजन और अबू बकर सिद्दीकी के नाम आयोग को भेजे थे। इनमें से वंदना दादेल को गृह सचिव बनाया गया है।चुनाव आयोग की सहमति के बाद कार्मिक विभाग ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया।