Crime

बड़ाजामदा नोवामुंड़ी मुख्य मार्ग कांडेनाला के पास हाईवा पलटा, चालक एवं खलासी घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बड़ाजामदा से नोवामुंड़ी जानेवाले मुख्यमार्ग के कांडेनाला समीप एक हाईवा गाड़ी संख्या जेएच 05 सीडी 4555 पलट गई। गाड़ी में बैठे चालक एवं खलासी को गंभीर चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे उठाकर नोवामुंड़ी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बड़ाजामदा की ओर से एक हाईवा गाड़ी आयरन और लोड़कर नोवामुंडी की ओर जा रहा था। कांडानाला पहुंचते ही चालक ने अपना संतुलन खो दिया और हाईवा गाड़ी मुख्य सड़क पर पलट गई। गाड़ी पलटने से गाड़ी का अगला हिस्सा अलग होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया जिससे गाड़ी चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Related Posts