लोस चुनाव के मद्देनजर सेल कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेल गुवा,किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु खदान के मतदान दल के सेलकर्मियों के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य गुवा क्लब में 21 मार्च को प्रारम्भ किया गया।
यह प्रशिक्षण 22 मार्च को भी अलग-अलग दो-दो सत्र में चलेगा। गुवा में दो दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर हरिनारायण प्रसाद सिंहा, अजय कुमार प्रधान एवं अमित कुमार ने दिया। वही किरीबुरु में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण देने का कार्य मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार, संजीव देव वर्मन, धर्मेन्द्र कुमार एवं अखिलेश्वर लाल कर्ण द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैड से मतदान से जुड़ी तकनीकी प्रशिक्षण सेलकर्मियों को दे रहे हैं। हालांकि प्रशिक्षकों की टीम के साथ सुरक्षा कर्मियों को जोड़े जाने अथवा सुरक्षा कारणों से आज प्रशिक्षण कार्य के प्रारम्भ होने में थोड़ा विलम्ब हुआ। पहले सत्र का प्रशिक्षण सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला, तथा दूसरे सत्र का प्रशिक्षण दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसमें किरीबुरु-मेघाहातुबुरु खदान के लगभग 750-800 सेलकर्मी भाग लेंगे। इस दौरान उप महाप्रबंधक अमित कुमार विश्वास, सहायक महाप्रबंधक रमेश सिन्हा, रोहित टोप्पो, बी राजू बेलन आदि सेल अधिकारी मौजूद थे।