Crime

धनबाद में काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग लगी,दो करोड़ का हुआ नुक्सान

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: धनबाद के बरवा अड्डा इलाके की मयूर विहार कॉलोनी स्थित एक काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।

फायर ब्रिगेड ने रात में लगी आग पर शुक्रवार की सुबह काबू पाया। गनीमत यह रही कि फैक्ट्री में जिस समय आग लगी, वहां कोई कर्मचारी नहीं था। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

फैक्ट्री मालिक का कहना है कि आग से करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शाम को फैक्ट्री बंद कर सभी कर्मचारी अपने घर चले गए थे। देर रात फैक्ट्री से आग की ऊंची लपटें उठते देख कॉलोनी के लोगों ने इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Related Posts