Crime

टीपीसी के नाम पर लेवी मांगने वाला युवक गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिला स्थित सिमरिया पुलिस ने टीपीसी के नाम पर धमकी देने और लेवी मांगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक राजकुमार सुमंत तपसा गांव का रहनेवाला है। पुलिस ने उसके पास से धमकी देने में उपयोग किए जाने वाला मोबाइल फोन और रेकी करने में काम आने वाला एक मोटरसाइकिल जब्त किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केसरी ने बताया कि संवेदक जयप्रकाश सिंह ने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर रोल से पत्थलगड्डा सड़क निर्माण की योजना में दस लाख रुपए मांगने अन्यथा अंजाम भुगतने की प्राथमिक की दर्ज कराई थी। घटना के त्वरित अनुसंधान के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी शाखा से मिली मदद के बाद उक्त मोबाइल के धारक का पता लगाया और गोनियां पुल के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक टंडवा थाना कांड का भी आरोपी है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस निरीक्षक उमेश राम,थाना प्रभारी चंदन कुमार, पत्थलगड्डा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी और सशस्त्र बल शामिल थे।

Related Posts