जमशेदपुर कोर्ट परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन: न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ताओं ने उत्सव मनाया”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर कोर्ट परिसर में होली के मौके पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में सभी अधिवक्ताओं सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी ने भी हिस्सा लिया। व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में पारंपरिक रूप से भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था। मौके पर जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी निशांत कुमार, अमन मणि त्रिपाठी, सीजेएम चंद्रभानु कुमार, के अलावा जिला बार संघ तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाल अजीत कुमार अम्बष्ट, वरीय अधिवक्ता प्रकाश झा, नरेंद्र प्रसाद समेत लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा के साथ-साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे।