पटना में दो कारों के बीच भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौत, 7 घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार : पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के परेब गांव में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई।इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पूरी घटना की पुष्टि पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री दीक्षा ने की है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक चार लोगों की मौत की खबर है।थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि दो की मौके पर ही मौत हो गई और सात को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया।