राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प0सिंहभूम जिला के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन ********** 2 स्वर्ण 3 रजत 6 कांस्य पदक के साथ कुल 11 पदक जीते
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: 17 वीं झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता देवघर के कुमैठा में 20 से 22 मार्च तक आयोजित हुई,इस प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिला से 28 खिलाड़ियों एवं कोच मैनेजर भाग लिए थे,इस प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ियों ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक जीते । राहुल बोबोंगा लंबी कूद में स्वर्ण पदक,सुनीता तिरिया 3000मीटर में स्वर्ण पदक,प्रियंका नायक 100मीटर एवं लंबी कूद में रजत पदक,जानो तिऊ 100मीटर में कांस्य पादक त्रीपुरा प्रधान 400 एवं 800मीटर में कांस्य पदक,सोनिया हेसा 3000 मीटर कांस्य पदक , सन्नी कोड़ा 1500मीटर कांस्य पदक,4*400मीटर रिले दौड़ में सुनीता तिरिया,प्रियंका नायक,सोनिया हेसा त्रिपुरा प्रधान रजत पदक,मेडली रिले दौड़ में अनीश सुरीन,अमित मुखी, कृष्णा बोदरा, श्रीसांत बोबोंगा ने कांस्य पदक जीते,पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार नायक ने बताया कि जिला में एथलेटिक्स के एक भी सरकारी खेल अकादमी नही होने के वावजूद जिला के खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन हुआ है,जबकि इस जिला के धर्मेंद्र हंसदा,अजय कुमार नायक,बसंती कुमारी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर के पदक जीत चुके है ,राष्ट्रीय स्तर पर विजय बानरा,दीपक पासवान,पूनम पिंगुआ,सुनीता पिंगुआ मुकुंद बानरा आदि खिलाड़ियों ने पदक जीत चुके है,लगातार खेल विभाग से एसोसिएशन द्वारा मांग रहा की इस जिला में एक आवासीय एथलेटिक्स सेंटर खोला जाए,लेकिन संघ का मांग अभी तक पूरा नहीं हुआ है,लेकिन पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन लगातार खिलाड़ियों को सही मंच देने के लिए लगातार प्रयासरत है,जिसका नतीजा आज इतना पदक जीत कर खिलाड़ी जिला का नाम रोशन किए।सभी खिलाड़ियों को चक्रधरपुर स्टेशन में पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया ।इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्रीमती जोबा माझी,जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की संघ के संरक्षक मुकुंद रूंगटा अध्यक्ष नितिन प्रकाश उपाध्यक्ष नीरज संदवार,जगत माझी महासचिव अजय कुमार नायक कोषाध्यक्ष दीपक पासवान संयुक्त सचिव कश्मीर,अर्जुन महाकुड सह सचिव संजीव,शिवा,राजेश महतो,लखींद्र,ओंकार,संतोष,समीर, सुप्रिया,मंजर,सोनू,जमुना,नरेंद्र,गुरु,सिद्धार्थ, मुन्ना दयासागर,हीरामुनी,चक्रधरपुर प्रखंड एथलेटिक्स संघ के संरक्षक गौरीशंकर महतो,बलराज हिंदवार ,समेत जिले के सभी खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।