Regional

सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के महत्त्वपूर्ण कड़ी होते हैं सेक्टर पदाधिकारी,कोई भी चूक अस्वीकार्य:डीडीसी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला स्कूल के सभागार में सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के महत्त्वपूर्ण कड़ी हैं।

इसलिए उन्हें पूरा प्रशिक्षण लेने के साथ सजग,सचेष्ट व क्रियाशील होना आवश्यक है।प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी ने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों से संवाद कर तैयारी का जायजा लिया कहा कि कोई भी चूक अस्वीकार्य है।छत्तरपुर एलआरडीसी विजय कुमार केरकेट्टा ने सेक्टर पदाधिकारियों के दायित्वों के साथ रिजर्व ईवीएम का उपयोग,बुथ विजिट,माकपोल व रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से बताया।वहीं एलआरडीसी प्यारेलाल ने कहा कि सही जानकारी ही आप सबको संकट से उबारेगी तथा समुचित कार्य निष्पादन में सहायक होगी।उन्होंने कहा कि अगर आप प्रशिक्षण में पसीना बहाते हैं तो कार्य के समय परेशानी नहीं होगी।पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शहर थाना देवव्रत पोद्दार ने पुलिस पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारीगण के साथ समन्वय कर कार्य करने तथा मतदान के पहले,मतदान के दौरान व मतदान के पश्चात की विधि व्यवस्था व सुरक्षा सुनिश्चित करने के कौशल की जानकारी दी।जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने उपयोग के अनुसार ईवीएम के केटेगरी व विजिट के दौरान आब्जर्वेशन की बारीकियों से अवगत कराया।जिला प्रशिक्षक रामानुज प्रसाद,अशोक सिंह व अमरेन्द्र कुमार पाठक ने ईवीएम के संचालन व बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।इस प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा,डीपीएम मिथलेश कुमार विश्वकर्मा,डीएसई रणधीर कुजूर,दिनेश चंद्र राम,राजन बाखला,सौरव कुमार सिन्हा,राजेश तिवारी,धनंजय सिंह व इन्द्रदेव राम मौजूद रहे।

Related Posts