Regional

व्यावसायिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सांसद गीता कोड़ा से मिले

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बड़ाजामदा क्षेत्र के व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज चाईबासा में सांसद सह सिंहभूम संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोडा़ से मुलाकात किया।

मुलाकात के दौरान सभी ने उन्हें भाजपा से प्रत्याशी बनाये जाने तथा कांग्रेस छोड़ पुराने घर भाजपा में वापसी हेतु बधाई दी। सभी ने सांसद गीता कोडा़ को आगामी चुनाव में तन, मन, धन से सहयोग कर जीत में अहम कडी़ बनने का भरोसा दिया। इस दौरान सामाजसेवी सह व्यवसायी संतोष प्रसाद उर्फ डेबरा भाई ने कहा कि सांसद गीता कोडा़ एवां पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़ ने सिंहभूम का लौहांचल क्षेत्र का विकास में अहम योगदान दिया है। वह लोगों के सुख-दुख में सदैव आम जनता की तरह खड़ी रहती हैं। सांसद क्षेत्र में हर तबके के लोगों के लिये आसानी से उपलब्ध रहती हैं। यहीं वजह है कि उनकी लोकप्रियता काफी अधिक है ।
सांसद से मिलने वालों में हंसराज अग्रवाल, बसंत गुप्ता, संतोष प्रसाद, राकेश ठाकुर, मनोज सुलतानिया, सेठी गुप्ता, गिरी बाबू, कुटु सहनी, विक्की सिंह, सतीश पासवान, राजीव गुप्ता, शंभु हाजरा, राजेश गुप्ता आदि थे।

Related Posts