Crime

बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग पर पेलोडर लोड ट्रेलर फंसा, अफरा तफरी मची बडी बाहनो उछलते -कूदते हुए सड़कों को पार करते हुए देखा जा रहा है-अरविंद चौरसिया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग पर पेलोडर मशीन लदी एक टेलर वाहन के फंस जाने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी जाम लग गई। यह घटना आज दोपहर लगभग 2.40 बजे की है। इसके अलावे रेलवे का परिचालन भी बड़ाजामदा-बड़बिल मार्ग पर बाधित हो गया। इस क्रॉसिंग पर तैनात रेलवे का गेट मैन से लेकर वाहन चालक व आम जनता किसी संभावित दुर्घटना को लेकर परेशान रहे। उल्लेखनीय है कि उक्त पेलोडर को लेकर जब टेलर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था तभी ऊंचा-नीचा व खराब सड़क की वजह से टेलर का चेचिस क्रॉसिंग पर हीं जमीन के ऊंचे भाग से सट गया, जिस कारण वाहन आगे बढ़ नहीं पा रहा था। चालक का सारा प्रयास फेल होता जा रहा था। जैसे-जैसे समय बीत रहा था सभी की परेशानी बढ़ रही थी। काफी प्रयास के बाद उक्त टेलर को क्रॉसिंग से निकाला गया, जिसके बाद रेल व सड़क मार्ग से आवागमन प्रारम्भ हो पायी।बाद जामबड़ा जंदा क्षेत्र के समाजसेवी अरविंद चौरसिया ने उक्त समस्याके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए रेल प्रशासन से रेलवे क्रॉसिंग के पास की सड़क को चुस्त -दुरुस्त रखे जाने की मांग की है ।सड़कों की जर्जर स्थिति पूर्णता दुखद एवं असंतोषजनक है । अस्वाभाविक रूप से नियमित रूप से वहां से बडी बाहनो उछलते कूदते हुए सड़कों को पार करते हुए देखा जा सकते हैं ।

Related Posts