Regional

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर बहाल की जा रही मूलभूत सुविधाएं, कमियों को किया जा रहा दुरुस्त*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में निर्वाचन आयोग के मापदंडों के अनुसार जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार बूथों पर मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो यह सुनिश्चित कराने के लिए लगातार जिला प्रशासन की टीम सक्रियता से कार्य कर रही है। इसके तहत् दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैम्प, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, प्रतीक्षा हेतु शेड की जगह चिन्हित कर कुर्सी की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, भूतल पर मतदान केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित करना आदि महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दोनों अनुमंडल के एसडीओ, सभी बीडीओ, सीओ, नगर निकाय पदाधिकारी को 27 मार्च तक सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में नगर निकाय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सम्बंधित विभागों के द्वारा मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ करने का कार्य किया जा रहा जिसकी मॉनिटरिंग जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा भी की जा रही है।

Related Posts