Regional

ट्रक ओनर एसोसिएशन अयस्क ढ़ुलाई करेंगे बंद :- अरविंद चौरसिया

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में टाटा स्टील की बराईबुरु स्थित विजय-टू खदान में चल रही 15 वर्ष पुरानी हाईवा ट्रकों से अयस्क ढुलाई कार्य बंद करने संबंधित कंपनी के आदेश से नाराज बडा़जामदा माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने अनिश्चित कालिन हड़ताल की धमकी दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द चौरसिया ने कहा कि उक्त खदान जब उषा मार्टिन के अधीन थी तब से एसोसिएशन में सूचिबद्ध एवं स्थानीय ग्रामीणों व निवासियों का हाईवा वाहन इस खदान से लौह अयस्क ढुलाई करते आ रही है। वर्तमान समय में टाटा स्टील कम्पनी द्वारा 15 वर्ष पुराने वाहनों को ढुलाई कार्य से हमेशा के लिये हटाने का आदेश पारित कर दिया है। इस क्षेत्र में आय का श्रोत केवल खनन है। यहाँ के बाजार की आर्थिक स्थिति एवं वाहन मालिक तथा मजदूर सभी लोगों का रोजी रोटी केवल खनन पर टिका हुआ है। जबकि सरकार द्वारा हमारे वाहनों से संबंधित सभी आवश्यक कागजातों का टैक्स, परमिट, फिटनेस, इन्शोरेन्स, इत्यादि का रकम सरकार में जमा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे पड़ोसी राज्य उड़ीसा क्षेत्र में टाटा स्टील के अनेको खदान चल रहें हैं उसमें आज भी 15 वर्ष से 20 वर्ष के पुराने वाहनों द्वारा ही लौह अयस्क ढुलाई का कार्य हो रहा है। फिर विजय-टू खदान के हम वाहन मालिकों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों। उन्होंने कहा कि हमारी वाहनों का कम्पनी द्वारा लौह अयस्क ढुलाई हेतु 3 माह का फोरेस्ट परमिशन कराया जाता है। सभी वाहन मालिकों द्वारा कागजात जमा किया गया है। 1 अप्रैल से नया परमिशन 3 माह के लिए मिलना है, लेकिन कम्पनी द्वारा 15 वर्ष पुराने वहनों का कागजात उक्त परमिशन हेतु नहीं भेजा जा रहा है। इसकी सूचना हमें कम्पनी द्वारा दी गई है। हमारी वाहनों का फोरेस्ट परमिशन 31 मार्च तक का है। अगर टाटा स्टील प्रबंधन 15 वर्ष पुराने वाहनों से परिवहन कराने की अनुमति दो दिन के अंदर नहीं देती है तो हम वाहन मालिक अपनी सभी वाहनों को स्वेच्छापूर्वक खड़ा कर देंगे।

Related Posts