Regional

विश्वगुरु बनने की राह पर है भारत, एआइ-मशीन लर्निंग से होंगे बड़े बदलाव : एन. चंद्रशेखरन , चेयरमैन टाटा संस …. एक्सएलआरआइ के 68 वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए एन. चंद्रशेखरन, मिला सर जहांगीर घांदी मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड सोशल पीस मेडल 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में शनिवार को एक्सएलआरआइ के 68वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के एमडी सह एक्सएलआरआइ के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स टीवी नरेंद्रन उपस्थित थे।

इस अवसर पर एक्सएलआरआइ से पास आउट होने वाले 551 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिया गया। इसमें 14 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिला। दौरान कार्यक्रम के दौरान एन. चंद्रशेखरन को प्रतिष्ठित ”सर जहांगीर घांदी मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड सोशल पीस” से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एन चंद्रशेखरन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के विकास के लिए यह गोल्डेन टाइम है। हम विश्व गुरु बनने की राह पर हैं। देश का विकास दर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इस दौर में कॉलेज से पास आउट होकर निकलने वाले विद्यार्थियों के सामने अच्छा मौका है।उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर तेजी से बदलाव हो रहा है। ग्रीन एनर्जी, टेलकॉम सेक्टर, एआइ, मशीन लर्निंग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट ये तमाम सेक्टर हैं, जहां सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं।कहा कि टाटा ग्रुप ने हाई-टेक चिप विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने जा रही है।

जिसे गुजरात में धोलेरा के विशेष औद्योगिक क्षेत्र में ताइवान के पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प के साथ साझेदारी में स्थापित किया जायेगा।इससे करीब 70,000 रोजगार भी मिलेंगे।उन्होंने टाटा ग्रुप द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों से जुड़ी जानकारी भी उन्होंने दी। इस मौके पर एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज एसजे, एक्सएलआरआइ के डीन एकेडमिक्स प्रो डॉ संजय पात्रो, डीन एडमिनिस्ट्रेशन फादर डोनाल्ड डिसूजा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे।इस दौरान फैकल्टी, नॉन टीचिंग स्टाफ व मेंटेनेंस स्टाफ को लगातार 15 वर्ष व 25 साल तक सेवा देने के लिए उन्हें लांग सर्विस मेडल से नवाजा गया।

——

2030 तक टाटा ग्रुप में 70 प्रतिशत तक ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल का लक्ष्य

 

एन चंद्रशेखर ने कहा कि टाटा ग्रुप ग्रीन एनर्जी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए 20 गीगावॉट की गीगाफैक्टरी शुरू की गयी है। भारत सेमीकंडक्टर के मामले में पूरी तरह दूसरे देशों से किए गए आयात पर निर्भर है। आने वाले समय में भारत में सेमीकंडक्टर की खपत जोरदार होने वाली है। कहा कि हम इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांगों को पूरा कर सकेंगे।नटराजन चन्द्रशेखरन ने कहा कि टाटा ग्रुप C295 डिफेंस एयरक्राफ्ट भी बना रहे हैं। शुरुआत में वडोदरा में और फिर धोलेरा में और यह काम तेजी से चल रहा है। टाटा ग्रुप में इलेक्ट्रिक कारों पर काम किया जा रहा है। इस साल कुछ प्रोडक्ट्स मार्केट में दस्तक दे सकते हैं। फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट हिस्सेदारी के मामले में टाटा मोटर्स भारत में सबसे आगे है।

————

35 साल पहले चीन कोई ताकत नहीं थी, आज हम चाईना को पीछे छोड़ने की ताकत रखते हैं : टीवी नरेंद्रन

मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के एमडी सह एक्सएलआरआइ के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स टीवी नरेंद्रन ने कहा कि छात्र जीवन के दौरान जो भी बातें सीखी जाती है, उसका व्यावहारिक जीवन में सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल करें। कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है।कहा कि आज से 34 साल पहले जब वे ग्रेजुएट हुए थे, तब देश में सिर्फ चार आइआइएम थे।उस वक्त चाइना कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन आज स्थिति बदली हुई है। टीवी नरेंद्रन ने कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, यही गति रही तो हम विकास के मामले में चाईना को भी पीछे छोड़ सकते हैं। उन्होंने जीयो पॉलिटिकल परिस्थिति में क्लाइमेट चेंज पर भी अपनी बातों को रखा।

—————————————————————-

किस कोर्स के कितने स्टूडेंट हुए ग्रेजुएट

– फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट- 13

– ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट- 176

– बिजनेस मैनेजमेंट- 209

– जेनरल मैनेजमेंट ( 15 माह प्रोग्राम ) – 113

– पीजीडीएम इन मैनेजमेंट ( इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योर )- 40

—————–

एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए इन्हें मिला मेडल

 

– बेस्ट ऑल राउंड स्टूडेंट- नंदिनी गोयल

– बेस्ट ऑल राउंड वीमेन स्टूडेंट- नंदिनी गोयल

– आउटगोइंग एफपीएम स्टूडेंट- गरिमा मल्लिक

– हाइयेस्ट सीक्यूपीआइ एचआरएम- मयंक नागपुरकर

– सेकेंड हाइयेस्ट सीक्यूपीआइ एचआरएम- प्रतिपन्ना अनुभव

– हाइयेस्ट सीक्यूपीआइ बीएम- केसीराजू लोकेश

– सेकेंड हाइयेस्ट सीक्यूपीआइ बीएम- श्रीनिवास एस

– हाइयेस्ट सीक्यूपीआइ जीएमपी- अनुराग कुमार

– एक्सएलआरआइ मेडल फॉर सोशल इनिशिएटिव- महक शर्मा, अर्जुन पांडे, अमन वर्मा, धनंजय गजानन कदम, कार्तिका वी जे, मनीषा मंडल

Related Posts