बड़ाजामदा में नए थाना प्रभारी के रूप में विकास कुमार ने किया पदभार ग्रहण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बड़ाजामदा के नये थाना प्रभारी विकास कुमार ने बड़ाजामदा थाना में योगदान दिया। उन्होंने बताया की हमारी पहली प्राथमिकता आगामी लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। थाना क्षेत्र की आम, सभ्य एवं शांतिप्रिय जनता की विश्वास पर खरा उतरना, उनकी समस्याओं का समाधान तथा छोटे-बडे़ अपराधों पर नियंत्रण हमारी प्रमुखता में रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शराब माफिया पर भी पैनी नजर रहेगी। क्योंकि कोई भी अपराध नशा के कारण हीं होता है। विकास कुमार इससे पहले जमशेदपुर में कई थानों में एसआई के पद पर रह चुके हैं। उसे पहली बार बड़ाजामदा का थाना प्रभारी बनाया गया है।