Crime

होली के दिन बड़ा हादसा, गड्ढे में पलटी कार,परिवार के तीन लोगों की मौत

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

बिहार: बेगूसराय में होली के दिन एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक कार के अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट जाने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं।मृतकों में मां- बेटी और एक और महिला शामिल है। जबकि घायलों मे पिता बेटा और ड्राइवर शामिल है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया एन एच 28 के पास की है।

घटना के संबंध मे बताया जा रहा है की कार पर सवार होकर एक परिवार होली के मौके पर मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसके बाद कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले सुधीर कुमार की पत्नी अर्चना देवी उनकी बेटी नम्रता कुमारी और एक अन्य महिला के रूप में हुई है।हादसे के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी अमरजीत यादव ने बताया कि सभी लोग कार पर सवार होकर दलसिंहसराय की तरफ से बेगूसराय की तरफ जा रहे थे।तभी यह हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयीं। वही घटना के संबंध मे परिजन गौतम कुमार ने बताया की सभी लोग मुजफ्फरपुर से कार पर सवार होकर जमुई जा रहे थे। तभी बछवारा थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है।इस घटना में मां बेटी और एक महिला की मौत हुई है वही तीन अन्य लोग घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आगे की कारवाई मे जुट गयीं है। होली के दिन तीन लोगों की मौत के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।

Related Posts