ओडिशा पुलिस ने तीन हजार रुपए का चालान काट अन्ना को पीटा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर हिल्टौप, किरीबुरु स्थित झारखण्ड-ओडि़सा सीमा पर वाहन जाँच के क्रम में ओडि़सा पुलिस ने किरीबुरु निवासी राकेश महतो उर्फ अन्ना की न सिर्फ 3 हजार रूपये का चालान काटा बल्कि उसको माँ-बहन की गाली देते हुये जमकर पिटाई भी कर दी। पुलिस की पिटाई से अन्ना के गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें भी आयी है। इस घटना से अन्ना के परिवार वालों में भारी आक्रोश है। अन्ना ने बताया की वह अपनी बोलेरो वाहन से ओडिशा से किरीबुरु आ रहा था। इसी दौरान 23 मार्च की रात ओडिशा पुलिस ने हिल्टौप में वाहन जाँच कर रही थी। सीट बेल्ट नहीं पहनने के एवज में एक हजार रूपये तथा वाहन पर स्टीकर से बच्चों का नाम लिखे होने के एवज में दो हजार अर्थात कुल 3 हजार रूपये का चालान काट रही थी। हमने फाईन नहीं काटने का आग्रह किया, जिसके बाद ओडिशा पुलिस गाली गल्लौज करते हुये मारने लगी।