Crime

उज्जैन महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग, पुजारी समेत 12 लोग घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मध्यप्रदेश : उज्जैन महाकाल मंदिर में बड़े हादसे की खबर आ रही है। महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। पुजारी समेत 12 लोग झुलस गए।

बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल डालने से आग भड़की। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच का आदेश दिया है। वहीं इस घटना पर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने भी दुःख व्यक्त किए है।

ये आग तब लगी जब भस्म आरती के दौरान अबीर-गुलाल लगाया जा रहा था। वहीं आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है। गंभीर घायलों को इंदौर रैफर किया जा रहा है। मंदिर में इस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। सभी बाबा महाकाल के साथ होली मना रहे थे।

Related Posts