Crime

वाहन के धक्के से टूटी स्कूल की बाउंड्री

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नवागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउन्ड्री को लाईन ट्रक ने वाहन को बैक करने के क्रम में धक्का मार तोडा़। इससे ग्रामीण नाराज हैं। इस बाबत चन्द्रराम मुंडा ने बताया की बडा़जामदा का उक्त लाईन ट्रक कुछ समान लेकर नवागांवा आया था। स्कूल के पास वाहन को बैक कर रहा था तभी वाहन के धक्के से बाउन्ड्री टूट गई। वाहन चालक को बाउन्ड्री मरम्मत कराने को कहा गया लेकिन वह वाहन लेकर भाग गया।

Related Posts