Crime

*अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू जिला स्थित धुरकी पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर धुरकी थाना पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार कर रही है छापामारी। विगत दिन गुप्त सूचना के आधार पर धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के द्वारा दल बल के साथ एक वेयक्ति को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसने पूछताछ के क्रम में अपना नाम पता सत्येंद्र विश्वकर्मा, पिता लखन विश्वकर्मा बताया वे धुरकी थाना क्षेत्र के झुनका गांव के रहने वाला है। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि रात्रि करीब 2.30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी की 2 से 3 लोग कोई बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु झुनका गांव के बगल के जंगल में छुपा हुआ है जिसके पास अवैध हथियार भी है। जिसके बाद थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ वहां पहुंचे जहां से एक वेयक्ती को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया, शेष 2 लोग अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उक्त संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत धुरकी थाना काण्ड संख्या 27/24 दर्ज कर पकड़ाए हुए वैयक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।भागे हुए लोगों की तलाश में जुटी है पुलिस।

Related Posts