डेढ़ करोड़ के अफीम के साथ दो सहोदर भाई गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बनाने वाला मशीन जब्त* *अफीम से ब्राउन शुगर बनाने की थी तैयारी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिला के वशिष्ठ नगर पुलिस ने डेढ़ करोड़ के अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के राजगुरु गांव निवासी देवनंदन गंझू व पंकज कुमार शामिल है।दोनों आपस मे सहोदर भाई हैं।गिरफ्तार तस्करों के पास से 28 किलो 50 ग्राम अफीम के अलावा ब्राउन शुगर बनाने वाला एक लोहे का मशीन, चार पीस लकड़ी व कई अन्य समान जब्त किया गया।यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि राजगुरु गांव में गिरफ्तार दोनों तस्करों द्वारा अफीम से ब्राउन शुगर तैयार किया जा रहा है।सूचना के आलोक में डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर पहुंच कर छापामारी किया।साथ ही पूछताछ की। इस दौरान अफीम व ब्राउन शुगर बनाने में प्रयुक्त मशीन जब्त किया गया।एसपी ने कहा कि दोनों अफीम में कुछ केमिकल मिलाकर ब्राउन शुगर तैयार करने की योजना थी। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।किसी भी हाल में मादक पदार्थों की तस्करी व इसमें संलिप्त लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। छापामारी टीम में डीएसपी मुख्यालय के अलावा वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार, हवलदार उदय कुमार, आरक्षी निरंजन कुमार, दिलीप कुमार, अजीत कुमार मंडल व मोहम्मद इफ्तेखार अंसारी शामिल थे।