“दो बाइक सवारों की टक्कर: शराब के नशे में चलाई गाड़ी, हेलमेट की अनदेखी ने भुगताया भारी”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:देवघर के सुलतानपुर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस, दोनों घायलों को इलाज के लिए निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य बल्दीराय में कराया गया भर्ती।
घायलों की पहचान काली प्रसाद पुत्र रूप लाल निवासी सिविल लाइन सुल्तानपुर और दूसरे घायल व्यक्ति की पहचान अर्जुन पुत्र राम चन्द्र निवासी सफलेपुर थाना बल्दीराय के रूप में की गई।पुलिस के अनुसार किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। दोनों बाइक सवार शराब के नशे में थे। बल्दीराय थाना क्षेत्र के हलियापुर-कुड़वार रोड़ के महुरिया गांव के पास की घटना।