Regional

एशिया प्रसिद्ध साल जंगल सारंडा बीहड गांव – कलिता में धुमधाम से होली मनी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित एशिया प्रसिद्ध साल जंगल सारंडा बीहड गांव – कलिता में होली पूर्व हर्ष के साथ मनाया गया।होली के पावन अवसर पर में 30 बंदूक की पिचकारी,अबीर एवं कई तरह का रंग लेकर जंगल में बच्चों के बीच होली मनाने समाजसेवी संतोष कु पंडा पहुंचे।

सभी बच्चों को रंग अबीर उनके लगा उनके साथ सुखद व आनन्द दायक ढंग से होली मनाया।कई बच्चों को इकट्ठा कर बंदूक की पिचकारी,अबीर,होली के अन्य रंग
बाँटने पर देवतुल्य बच्चों में पूरा हर्ष दिखा ।

होली खेलने का सौभाग्य प्राप्त होने पर समाजसेवी संतोष कु पंडा आन्दित हो उठे ।उन्होंने बताया कि पिछले उन्होंने देखा था कि छोटे-छोटे बच्चे वहां मिट्टी से एवं चुला की राख से होली खेले थे l बच्चों ने कहा हम लोग मिट्टी से होली खेलते रहे थे l रंग से न कभी नहीं खेल थे । उन्होंने कहा कि रंग से होली कभी नहीं खेले थे। सच्चाई यह कि समाजसेवी संतोष कु पंडा ने कई बच्चों को इकट्ठा कर बंदूक की पिचकारी ,
अबीर ,होली के अन्य रंग
बॉटने के साथ-साथ उन देवतुल्य बच्चों के साथ होली खेला। इस साल
होली खेलने के सौभाग्य समाजसेवी संतोष कु पंडा हर्षित हो उठे ।

Related Posts