Crime

*जमशेदपुर: फूड डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट कर लूट*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में टीनप्लेट गोलचक्कर के पास मंगलवार रात फूड डिलीवरी का काम करने वाले धीरज कुमार सिंह के साथ मारपीट कर लूट की गई। धीरज को गंभीर चोटें आई हैं और वह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।

धीरज के अनुसार, वह फूड डिलीवरी के लिए टेल्को जा रहा था जब रास्ते में उसे रोका और मारपीट की गई। मारपीट के बाद उससे मोबाइल, फूड, और नकदी लूट ली गई। धीरज बाइक चलाकर अपने घर पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी दी।

धीरज का इलाज टीएमएच अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

Related Posts