Regional

माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल मेम्बर का चुनाव आज एसोसिएशन की उपलब्धि बहुत ही सराहनीय रहा है – – अवधेश कुमार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा सेल एग्जक्युटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) के आह्वान पर इस्पात मंत्रालय के अधीन पीएसयू के युनिट में ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव अप्रैल 2024 तक कराने का निर्देश है । बोकारो इस्पात संयंत्र के झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव समय से करा लेने का निर्देश जारी किया गया है ।झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के कुल 11 काउंसिल मेम्बर है ।जिसमें किरिबुरु, मेघाहातुबुरु एवं गुआ से 3-3, चिरिया,मनोहरपुर और भवनाथपुर से 1-1 काउंसिल मेम्बर है. भवनाथपुर और चिरिया/मनोहरपुर से एक-एक काउंसिल मेम्बर नोमिनेट हो चुके है।अब किरिबुरु और मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान से 27 मार्च को कुल 6 काउंसिल मेम्बर का चुनाव होना है. जबकि गुआ ने चुनाव की तिथि जारी नहीं की है । सारे खदानों से काउंसिल मेम्बर का चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न होगा ।झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष सह बीएसओए के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार (सहायक महाप्रबंधक, खान सर्वेक्षण, मेघाहातुबुरु) तथा सचिव उदय भान सिंह राठौर (सहायक महाप्रबंधक, असैनिक, किरीबुरु) ने चुनाव कराने का समर्थन किया है।इस काल में एसोसिएशन की उपलब्धि बहुत ही सराहनीय रहा है ।

Related Posts