Regional

किरीबुरु थाना प्रभारी संग खेली सौहार्दपूर्ण व भाईचारे की होली

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में हिंदू-मुस्लिम समेत अन्य धर्म व समुदाय के लोगों ने थाना प्रभारी मुनाजीर हसन के नेतृत्व में आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ एक साथ रंग-गुलालों की होली खेली गई।
रमजान के महीने ने रोजा रखने के बावजूद थाना प्रभारी मुनाजीर हसन ने पूरे शहर में अपने जवानों के साथ घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखे रहे. इस क्रम में वह विभिन्न टोलियों के बीच जाकर एक-दूसरे को गुलाल लगायें एवं शुभकामनाएं दी ।अलग-अलग स्थानों पर होली खेलने वालों में मुस्लिम समुदाय से नसीम, सलीम, शुभान खान उर्फ गुड्डू आदि अन्य युवा व महिलाएं भी शामिल थी. यहीं आपसी एकता व भाईचारा किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर की ऐतिहासिक ताकत रही है ।इस शहर के लोगों में एक-दूसरे से प्रेम करने के लिये भी समय कम पड़ जाते हैं, नफरत करने कि फुर्सत नहीं रहती है । यहाँ की आपसी प्रेम व भाईचारे की अमीट मिसाल से अन्य शहरों के लोगों को सीख लेने की जरूरत है ।

Related Posts