Crime

*मां-बेटे ने पड़ोसी को पीट-पीटकर मार डाला, इलाज के दौरान मृत्यु, दोनों गये जेल**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित के चौका थाना क्षेत्र में बांसडुंगरी में घटित हुई एक दरिद्रता भरी घटना में, मां-बेटे ने अपने पड़ोसी को इतना पीटा कि उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बारे में जानकारी के अनुसार, घटना की शिकायत पुलिस को मिलने के बाद वे गिरफ्तार हुए और न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं। मांझी का नाम प्रकाश मांझी और उनके बेटे का नाम राजेश मांझी है। उनके पड़ोसी का नाम सोमवारी मार्डी है, जिसकी मृत्यु इलाज के दौरान हो गई। घटना को लेकर बांसडुंगरी में गहरा आक्रोश व्याप्त है। वहां की जनता न्याय मिलने की मांग कर रही है।

Related Posts