पटमदा से अधजला शव बरामद, हत्या की संभावना, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा के”गोबरघुसी पंचायत के अपो गांव के निकट चुड़ूबुड़ू पहाड़ से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक अधजली लाश की खोज की है। पुलिस ने लाश की पहचान के लिए ग्राम प्रधान खगेंद्र नाथ सिंह, पूर्व मुखिया नीलरतन पाल सहित कई ग्रामीणों से संपर्क किया, लेकिन किसी ने भी इसे पहचानने से इंकार किया है। अभी तक लाश की पहचान नहीं हुई है और पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।”