Crime

समस्तीपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.88 लाख की लूट, इलाके में सनसनी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार:समस्तीपुर के रोसरा थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव के पास हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.88 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना की जानकारी मिलते ही रोसरा पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी से पूछताछ कर रही है।मौके पर रोसरा डीएसपी सोनल कुमार, रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी आस पास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए मामले की जांच कर रहे हैं।घटना को लेकर पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी अमरकांत राय ने बताया कि वह अपने मोटरसाइकिल से झोले में 3 लाख 88 हजार 210 रुपये लेकर रोसड़ा थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक शाखा में जमा करने जा रहे थे।इसी दौरान रोसरा से आ रहे एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बलुआहा गांव के समीप रोक कर हथियार के बल पर रुपये से भरा झोला लेकर खानपुर दिशा की ओर भाग निकले।

Related Posts