Crime

उत्तराखंड के नानकमत्ता डेरा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, हत्यारे बाइक से आए थे

न्यूज़ लहर संवाददाता
उत्तराखंड: उत्तराखंड नानकमत्ता डेरा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार सुबह हत्या कर दी गई।बाइक सवार दो बदमाशों ने डेरे के बाहर उन पर दो गोलियां दागीं। इससे बाबा तरसेम सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई।इस हत्याकांड को अंजाम देकर हत्यारे वहां से भाग निकले। हत्या की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। वहीं घटना के बाद अफरा तफरी मची गयी। घायल अवस्था में उन्हें खटीमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीएम घामी ने घटना की निंदा की। साथ ही इस घटना की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है।गुरुवार सुबह 6:15 बजे दो हमलावर मौके पर पहुंचे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हत्यारे वहीं के गुरुद्वारे में ठहरे हुए थे। हत्यारे इस घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे। जैसे ही तरसेम सिंह बाबा के बाहर आने की सूचना मिली,तभी आनन-फानन में चप्पल पहन कर बाइक से बाबा तरसेम सिंह के पास पहुंचे और दो गोली मारकर भाग निकले।इधर, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज और ठहरने वाले स्थान में जमा किया गया आइडी की जांच में जुटी गई है।इस घटना को लेकर सीख समाज में आक्रोश है।

Related Posts