दुमका :बासुकीनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में पूजा के दौरान एक महिला श्रद्धालु की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:दुमका जिले के प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में पूजा के दौरान एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। महिला का नाम पिंकी देवी बताया गया है, जो देवघर जिले के पालोजोरी से अपने परिजनों के साथ पूजा करने पहुंची थीं।बताया जा रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में अत्यधिक भीड़ के बीच महिला ने बेचैनी महसूस की और मुर्च्छित होकर गिर पड़ी। महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया है कि पिंकी देवी हृदय रोग से पीड़ित थीं।