Regional

नोवामुंडी रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बने अरुण कुमार गुप्ता एवं संरक्षक स्वर्ण प्रसाद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुण्डी शिव मंदिर प्रांगण में रामनवमी उत्सव को लेकर रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक अरुण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में रामनवमी अखाड़ा समिति का गठन किया गया।

बैठक में नोवामुण्डी के प्रबुद्ध नागरिक सम्मिलित हुए एवं सर्वसम्मति से रामनवमी अखाड़ा जुलूस समिति के संरक्षक स्वर्ण प्रसाद, अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, केन्द्रीय सचिव मंगल सुरेन को महासचिव, कोषाध्यक्ष राजेश पोद्दार, सह कोषाध्यक्ष सचिन सेठ का चयन किया गया। साथ ही कार्यकारणी सदस्यों में शनि लोहार, फिरोज प्रसाद, विजय गुप्ता, राकेश राउत, कुन्दन प्रसाद, वीर करुवा, सन्नी कुमार तांती, प्रशांत साहु, के रूप में चयन किया गया। इस दौरान इस मौके पर बैठक में बबलू झा, अरविंद ठाकुर, दीपक पाठक, मांगीलाल केराई, राकेश कुमार, अंकज कुमार, निलेश ठक्कर, दिलीप अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मनदेव यादव, नन्दन करुवा, सिनु एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Related Posts