फिरौती की मांग के एक माह बाद एनएच पर सोनारी निवासी व्यापारी रवि अग्रवाल की पत्नी की गोली मारकर हत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित एनएच 33 पर चांडिल थाना अंतर्गत कांदरबेड़ा के पास शुक्रवार रात क्रूरता का मामला सामने आया है। इसमें सोनारी निवासी व्यापारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना के पीछे फिरौती की मांग का मामला भी सामने आ रहा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पीड़ित परिवार को संवेदना और न्याय की पूरी गारंटी की जरूरत है।
रवि अग्रवाल के पिता जुगसलाई में रहते हैं। जबकि रवि अग्रवाल सोनारी में।उनका प्रतिष्ठान सीतारामडेरा भुइयाडीह लकड़ी टाल के पास है।वे प्लाइवुड का व्यापार करते हैं। बताया जा रहा है कि रवि अग्रवाल पत्नी के साथ हाइवे पर भोजन कर घर लौट रहे थे,तभी रास्ते में कादरबेडा में अपराधियों ने गोली मारी। गोली ज्योति को लगी। इससे वह घायल हो गयी। गोली मारकर कर अपराधी भाग निकले। वही रवि अग्रवाल भी वहां भाग कर पत्नी के साथ टीएम एच पहुंचे। यहां डाक्टरों ने जांच कर ज्योति को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में व्यापारी अस्पताल पहुंचे। उनमें आक्रोश व्याप्त है।