कदमा के बाद सोनारी में तेंदुओं के देखें जाने का दावा, लोगों में भय,वन विभाग खोज में लगी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के कदमा स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क में तेंदुए की झलक मिलने और सोनारी क्षेत्र में होने के बाद से ही वन विभाग अलर्ट मोड पर है। वन विभाग की टीमों ने अपनी जांच में बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुओं के कदमों की जांच की है। इस बीच सोनारी क्षेत्र में तेंदुओं के द्वारा एक जानवर के शव को खाया गया देखा गया है।
बायो डायवर्सिटी पार्क में 10 और आस-पास के दो पार्क में 8-8 ऐसे स्थल को चिन्हित किया गया है जहां मिट्टी डाली जाएगी। अगर तेंदुआ इस मिट्टी से होकर गुजरेगा तो उसके पद चिन्ह मिट्टी में आ जाएंगे जिससे तेंदुओं के होने का पता चलेगा। वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से शहजादा इकबाल और पलामू टाइगर रिजर्व डॉ सुनिल कुमार द्वारा तेंदुओं के पद चिन्ह की जांच की जाएगी।
सोनारी में जानवर का शव मिलने के मामले में डीएफओ ने कहा कि जिस तरह से जानवर को खाया गया है उसे देखकर प्रतित होता है कि वह किसी तेंदुओं द्वारा नहीं खाया गया है। हालांकि, फिर भी इसकी जांच की जा रही है।
वन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी भी सहायता या सूचना के लिए वन विभाग के नंबरों पर इसकी सूचना दी गई है