Sports

महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन 31 मार्च को

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 9 अप्रैल से शुरू हो रहे अंतर जिला महिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम महिला अंडर -19 टीम का चयन रविवार 31 मार्च को प्रातः 8 बजे से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर होगा। इस चयन प्रक्रिया में पश्चिमी सिंहभूम की कोई भी महिला खिलाड़ी जिसका जन्म 1.9.2005 या उसके बाद का हो, भाग ले सकती हैं।
चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले महिला खिलाड़ियों को अपने साथ डिजिटल/आनलाईन जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति, आधार कार्ड, आधार अपडेट इतिहास माता अथवा पिता का मतदाता पहचान पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आना आवश्यक है। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने से पूर्व सभी खिलाड़ियों के दस्तावेजों की जाँच की जाएगी। जाँच में सही पाए जाने पर ही खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति होगी।

Related Posts