मेघाहातुबुरु खदान के छह पदाधिकारी चुने गए काउंसिल के सदस्य

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरु-मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान में झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल मेम्बर का चुनाव सम्पन्न हुआ । इस चुनाव में मेघाहातुबुरु से सहायक महाप्रबंधक (सर्वे) अवधेश सिंह, सहायक महाप्रबंधक (एफ एंड ए) मोहन कुमार, उप प्रबंधक (खान) प्रकाश कुमार गुप्ता तथा किरीबुरु से सहायक महाप्रबंधक (सिविल) उदय भान सिंह राठौर, सहायक महाप्रबंधक (मिनरल्स) अनिल कुमार एवं एसीएमओ (एम एंड एचएस) डा0 मनोज कुमार को सर्व सम्मति से झारखण्ड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल सदस्य के रुप में चुना गया।सेल एग्जक्युटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) के आह्वान पर जितने भी इस्पात मंत्रालय के अधीन पीएसयू है । वहाँ के युनिट में ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव अप्रैल 2024 तक कराने का निर्देश है । इसलिए बोकारो इस्पात संयंत्र के झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव समय से करा लेने का निर्देश जारी किया गया था । झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के कुल 11 काउंसिल मेम्बर है । जिसमें किरिबुरु, मेघाहातुबुरु एवं गुआ से 3-3, चिरिया/मनोहरपुर और भवनाथपुर से 1-1 काउंसिल मेम्बर है।भवनाथपुर और चिरिया/मनोहरपुर से एक-एक काउंसिल मेम्बर नोमिनेट हो चुके है। अब किरिबुरु और मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान से भी कुल 6 काउंसिल मेम्बर का चयन कर लिया गया । झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष सह बीएसओए के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह (सहायक महाप्रबंधक, खान सर्वेक्षण, मेघाहातुबुरु) एवं सचिव उदय भान सिंह राठौर हैं।