पश्चिम सिंहभूम के 1062566 मतदाता 13 मई को डालेंगे वोट
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिले के कुल 1062566 मतदाता 13 मई को सिंहभूम संसदीय चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालेंगे । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर व अन्य पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु तमाम प्रयास तेज किये गये हैं ।हालांकि भीषण गर्मी मतदाताओं, पोलिंग टीम व सारे लोगों को परेशानी में डाल सकती है ।उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी 2024 की जनगणना के अनुसार पश्चिम सिंहभूम जिले की जनसंख्या- 1852596 है ।कुल महिलाओं की संख्या- 936234, कुल पुरुषों की संख्या- 916362, कुल प्रखंडों की संख्या-18 है. पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र के कुल मतदाता- 1062566 जिसमें कुल महिला मतदाताओं की संख्या- 542504, कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या- 520037, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या- 15627, अन्य- 25 हैं. मतदान केन्द्र भवनों की संख्या- 962 है । मतदान केन्द्रों की संख्या (जिलान्तर्गत)- 1284, निर्वाची पदाधिकारी की संख्या- 05, सहायक निर्वाची पदाधिकारी की संख्या- 19 है ।विधानसभावार मतदान केन्द्रों की संख्या एवं अधिसूचित निर्वाची पदाधिकारी में चाईबासा (52 अजजा) में 284, मतदान केन्द्र एवं निर्वाची पदाधिकारी सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सदर चाईबासा । मझगांव (53 अजजा) में 267, मतदान केन्द्र एवं निर्वाची पदाधिकारी सह-अपर उपायुक्त, प० सिंहभूम चाईबासा. जगन्नाथपुर (54 अजजा) में 233, मतदान केन्द्र एवं निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, जगन्नाथपुर. मनोहरपुर (55 अजजा) में 264, मतदान केन्द्र एवं निर्वाची पदाधिकारी सह-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प० सिंहभूम, चाईबासा. चक्रधरपुर (56 अजजा) में 236 मतदान केन्द्र एवं निर्वाची पदाधिकारी, सह अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट चक्रधरपुर हैं । पश्चिम सिंहभूम जिले के शहरी क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की संख्या- 102 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में- 1182 (कुल- 1284 मतदान केन्द्र) हैं ।चाईबासा (अजजा) विधान सभा में पुरुष मतदाता- 110466 एवं महिला मतदाता- 118209, अन्य- 3, कुल- 228678. मझगांव (अजजा) में पुरुष- 105104, महिला- 113504, अन्य- 05, कुल- 218613. जगन्नाथपुर (अजजा) में पुरुष- 97121, महिला- 99758, अन्य- 03, कुल- 196882. मनोहरपुर (अजजा) में पुरुष- 106988, महिला- 108952, अन्य- 04, कुल- 215944. चक्रधरपुर (अजजा) में पुरुष- 100358, महिला- 102081, अन्य- 10, कुल- 202449 लोग है।