*युवक खदान में पानी में डूबे, सेल्फी लेते हुए*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रामगढ़ जिले के लोलो में एक युवक के खदान में भरे पानी में डूब जाने की घटना सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत हो चुकी होगी, क्योंकि शनिवार सुबह तक उसकी खोज नहीं मिल पा रही है। युवक का नाम राहुल बेदिया है, जो बरकाकाना क्षेत्र के सिरकंडेर निवासी हैं। उनके दोस्तों के अनुसार, युवक अपने साथीयों के साथ खदान में घूमने गए थे, जब उन्होंने सेल्फी लेने का प्रयास किया। इसी क्रिया के दौरान उन्हें पानी में डूब जाने की घटना घटी, और उन्हें पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका। खोज जारी है, लेकिन युवक का पता नहीं चल पा रहा है।