ब्रह्मोस मिसाइल हादसा: भारतीय वायु सेना का तकनीकी गलती से फायरिंग का खुलासा”
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में गिरी ब्रह्मोस लड़ाकू मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग के पीछे के कारणों का खुलासा किया है
भारतीय वायु सेना ने दो साल पहले हुई ब्रह्मोस मिसाइल की दुर्घटनावश फायरिंग के पीछे के कारणों का खुलासा किया है। ब्रह्मोस मिसाइल के लड़ाकू कनेक्टर इसके ‘जंक्शन बॉक्स’ से जुड़े रह गये थे और तकनीकी गलती से इसमें फायरिंग हो गई थी। इससे पड़ोसी देश में मिसाइल का प्रक्षेपण होने से भारतीय वायु सेना और राष्ट्र की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा, साथ ही सरकारी खजाने को 24 करोड़ 90 लाख 85 हजार का नुकसान हुआ। इस हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की गई q q थी।