Law / Legal

रविन्द्र भवन सभागार, साक्ची में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा जमशेदपुर स्थित साकची के रविन्द्र भवन सभागार में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने युवा मतदाताओं के बीच व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का संदेश दिया।

 

*शत प्रतिशत योग्य मतदाताओं का इनरॉल्मेंट:*

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हमारे लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाने के लिए, हमारा उद्देश्य सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना है। मतदाता शिक्षा का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को सूचित करना, उन्हें नैतिक जिम्मेदारी से अवगत कराना और उनकी भागीदारी को बढ़ाने में मदद करना है।

*युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने का संदेश:*

उप विकास आयुक्त ने लोकसभा निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन किया गया है।

अपने-अपने स्कूल व कॉलेजों में गठित ईएलसी को सक्रिय करते हुए निरन्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलायें और 25 मई को मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करें।

Related Posts