उपायुक्त के नाम से फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाने वाले पर एफआईआर दर्ज….. ================== साईबर अपराध के प्रति खुद भी जागरूक हों और दूसरों को भी करें जागरूक-उपायुक्त….
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के नाम और तस्वीर का उपयोग कर फेक मोबाइल नंबर 9601004280 से किसी भी प्रकार का व्हाट्सएप मैसेज आने पर सावधान रहें और तुरंत इसकी सूचना साइबर थाना या निकटतम थाने को दे, ताकि साइबर सेल की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा सके।
इसके अलावा उपायुक्त विशाल सागर ने साइबर ठगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील सभी से की हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि किसी के पास भी इस तरह के संदेश मेरे फोटो लगी आइडी से आ रहे हैं तो वे इससे सावधान रहें। साथ ही इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराया गया है।