जमशेदपुर में पति-पत्नी के बीच परिवारिक विवाद से हुई ज्योति की हत्या: पति ने सोलह लाख में हत्या की दी थी सुपारी,रवि अग्रवाल सहित अन्य गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल पुलिस ने जमशेदपुर के सोनारी बेस कॉलोनी में निवासी व्यवसायी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। इस खुलासे में रवि अग्रवाल और उसके सहकर्मी मुकेश मिश्रा के साथ तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में शामिल अपराधियों के पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किया है।
आदित्यपुर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सरायकेला मनीष टोप्पो ने बताया कि हत्या की साजिश में रवि अग्रवाल का हाथ था। रवि ने 16 लाख रुपये की सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करवाई।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा और जिंदा कारतूस को भी बरामद किया है। इस घटना में परिवारिक विवाद का होना माना जा रहा है, जो पहले भी रवि अग्रवाल के द्वारा प्रायोजित किया गया था।
पुलिस ने अगर अधिक अपराधियों की तलाश जारी की है। इसके अलावा, मृतक ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।