Law / Legal

झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर जमशेदपुर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में झारखंड हाईकोर्ट के सकारात्मक आदेश के बाद, जमशेदपुर के मानगो स्थित गुणमय कॉलोनी में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई के लिए मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त समीर बोदरा और नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।

 

हाईकोर्ट के फैसले के बाद, टीम ने गुणमय कॉलोनी में जमीन की नापी की और सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। यह कदम सरकार के पक्ष में न्यायिक आदेश के पूर्णांकन का अंगीकार है, जिसमें हाईकोर्ट ने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। इस मामले में हाईकोर्ट में बीते कई सालों से केस चल रहा था। अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति का नाम ब्रह्मादेव ठाकुर है।

Related Posts