झारखंड से बिहार शराब की तस्करी करने वाले चार शराब तस्कर गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :राजधानी रांची में नशा के कारोबार करने वालों के खिलाफ रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने बुटी स्थित देवी मंडप रोड में छापेमारी कर चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना पर सदर थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की।गिरोह का काम सस्ते दाम में शराब को महंगा शराब की बोतल में भरकर बिहार में सप्लाई करना था।कई माह से यह गिरोह बोकारो से सस्ती शराब खरीदकर बिहार में सप्लाई कर रहे थे। इसकी पुष्टि एसएसपी ने भी की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है।किसी भी तरह का अवैध काम करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।