Law / Legal

पुलिस इंस्पेक्टर बम बम कुमार ने पदभार ग्रहण किया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरु अनुमंडल पुलिस कार्यालय अंतर्गत किरीबुरु थाना क्षेत्र में पुलिस इंस्पेक्टर बम – बम कुमार ने पदभार ग्रहण किया ।उनके पदभार ग्रहण करने से लोगों में हर्ष एवं उत्साह देखा जा रहा है ।बहुत ही अनुभवी एवं अनुशासन प्रिय पुलिस इंस्पेक्टर बम बम कुमार ने बताया कि वे एसीबी विभाग से स्थानांतरित हो किरीबुरु क्षेत्र में पद भार ग्रहण किए है । उन्होंने बताया कि पूर्व मे पुलिस विभाग अंतर्गत हजारीबाग,मूढू एवं सबकारा (तोरपा ) के थाना प्रभारी के रूप में भी बेहतर सेवा दे चुके हैं । भागलपुर (बिहार ) के रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर बम – बम कुमार ने बताया

बतौर निरीक्षक किरीबुरू के अतिरिक्त उन्हे बड़ाजामदा छोटानगरा एवं गुवा थाना का भी निगरानी रख वहाँ की जनसमस्या का निराकरण करना है।

Related Posts