Politics

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए देवघर SP

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:झारखंड में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक देवघर एसपी को हटाये जाने का आदेश सरकार को भेज दिया गया है। नये एसपी के लिए राज्य सरकार से पैनल मांगा गया है। नये एसपी पर निर्वाचन आयोग ही मुहर लगायेगा।

जानकारी के मुताबिक तीन मामलों में फरार चल रहे आरोपी शिवदत्त शर्मा ने 28 मार्च को सांसद निशिकांत दुबे पर जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। ये बात निर्वाचन आयोग तक पहुंची थी कि एक फरार आरोपी कैसे थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है। वहीं एक दिव्यांग को भी जेल भेजने सहित कई अन्य आरोपों को देखते हुए उनको देवघर एसपी को पद से हटा दिया गया है।

Related Posts