Education

आइटीआई पास विद्यार्थियों के लिये अप्रेंटिसशिप करना जरुरी : आरपी सेलबम 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने सीजीएम आरपी सेलबम के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दो बैच के आइटीआई पास सारंडा के विभिन्न गांवों के 20 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, बैग और फाईल दिया गया ।

इसके अलावे सारंडा के गांवों के 10 किसानों के बीच सब्जियों के बीज, खाद, झरना आदि वितरण किया. सभी 20 विद्यार्थियों को सीएसआर योजना के तहत मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने अपने खर्च से आइटीआई कराया है ।सीजीएम आरपी सेलबम ने आइटीआई पास सभी छात्रों का बेहतर भविष्य की कामना करते हुये कहा कि ग्रामीण विद्यार्थियों का स्कील डेवलपमेंट व बेहतर भविष्य हेतु आइटीआई कराया जा रहा है । एचएएम का प्रशिक्षण भी जल्द प्रारम्भ करेंगे ।उन्होंने कहा कि सिर्फ आइटीई कर लेने से नौकरी नहीं मिलेगी ।इसके लिये कम से कम एक साल या उससे अधिक का अप्रेंटिसशिप व कार्य अनुभव जरुरी है ।सेल प्रबंधन भी एक वर्ष का अप्रेंटिसशिप करा रहा है । इसके अलावे कम्प्यूटर आदि का प्रशिक्षण भी सेल प्रबंधन दे रहा है । शिक्षा व अनुभव निरंतर प्राप्त करते रहने से सफलता अवश्य मिलेगी । उन्होंने कहा कि हम सारंडा के किसानों का आर्थिक उन्नति हेतु हमेशा सब्जियों की बीज आदि वितरण कर रहे हैं, आगे भी सहयोग करते रहेंगे ।

Related Posts