Regional

गुवा वन क्षेत्र पदाधिकारी रेंजर परमानंद रजक के द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के परिसर का मुआयना किया गया विद्यालय सुंदरता को बनाए रखने हेतु फलदार एवं औषधि पूर्ण पौधों को लगाया जाना चाहिए -रेंजर परमानंद रजक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा वन क्षेत्र पदाधिकारी रेंजर परमानंद रजक के द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के परिसर का मुआयना स्कूल के प्राचार्या उषा राय व वनरक्षी निर्मल महतो की अध्यक्षता में की गई ।
स्कूल के पुराने एवं जर्जर हो चुकी पेड़ों व सूखे टहनियों को हटाए जाने पर चर्चा की गई ।
इस संदर्भ में गुवा वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानंद रजक में बताया कि विद्यालय सुंदरता को बनाए रखने हेतु फलदार एवं औषधि पूर्ण पौधों को लगाया जाना चाहिए । जिससे पर्यावरण की खूबसूरती बनी रही।पर्यावरण के सुंदरता एवं बच्चों के अंदर पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने हेतु औषधि पूर्ण पौधों को विद्यालय के अंदर लगाया जाना चाहिए ।वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानंद रजक ने कहा कि आज के बच्चे भविष्य के संदेश वाहक हैं अतः उन्हें वायुमंडल में खिलने वाले हर पौधों की जानकारी होनी चाहिए ।पौधों के माध्यम से बच्चो सजग हो अपने आसपास व घरो के पास के परिवेश को भी सुंदर बना सकते हैं ।इस संदर्भ मेंस्कूल के प्राचार्या उषा राय ने बताया कि वर्तमान में कई छायादार पौधे विद्यालय में लगाए गए हैं ।आने वाले भविष्य में अशोक एवं नारियल के पौधों को भी लगा बच्चों को पौधों की गुणवत्ता एवं मूल्यांकन की जानकारी दी जाएगी । इस अवसर पर वन क्षेत्र पदाधिकारी रेंजर की अगुआई वरीय शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय, भास्कर चंद्र दास,श्रवण कुमार पांडेय, जय मंगल साव, चतुर्थवर्गीय कर्मी राजेन्द्र कु साव, दीपक कु पति व अन्य कई देखे गए।

Related Posts